हिसार में सीआईए स्टाफ ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। घटना नारनौंद की है। पहली कार्रवाई में गांव नाड़ा के खेत में बने कोठे से 360 लीटर लाहन बरामद किया गया। आरोपी मंजीत उर्फ बबलू को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। एएसआई फिरोज खान की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी शराब बनाने के लिए लाहन तैयार कर रहा है। दूसरी कार्रवाई में मिर्चपुर से गैबीनगर मार्ग पर कोथ कलां निवासी रविंद्र उर्फ शिल्ला को 48 बोतल देसी शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी के पास शराब का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं मिला। दोनों मामलों में नारनौंद थाने में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।
हिसार में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई:दो तस्कर गिरफ्तार, 360 लीटर लाहन और 48 बोतल शराब जब्त
1