हरियाणा के हिसार में अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) आज से शुरू हो जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा 36 परीक्षा केंद्रों में ली जाएगी, जिसमें 10965 अभ्यर्थी शाम 3 से साढ़े 5 बजे तक लेवल-3 की परीक्षा देंगे। अभ्यर्थियों को तय समय से दो घंटे पूर्व दोपहर 1 बजे परीक्षा केंद्रों में पहुंचना होगा। एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र व आईडी पूफ्र के साथ परीक्षा केंद्रों में पहुंचना होगा। महिला अभ्यर्थी को मंगलसूत्र, बिंदी व सिंदूर के साथ एंट्री दी जा सकेगी, लेकिन इनके अलावा अन्य आभूषणों को पहनने की इजाजत नहीं मिलेगी। सिख अभ्यर्थियों को कृपाण व कड़े पहनने की इजाजत रहेगी। मोबाइल फोन व अन्य उपकरणों के साथ अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं कर सकेंगे। आज दोपहर साढ़े 12 बजे ड्यूटी मजिस्ट्रेटों को प्रश्न-पत्र सौंप दिए जाएंगे, जोकि परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने का काम भी करेंगे। जिला स्तर पर सुशीला भवन समीप राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को एचटेट का कलेक्शन सेंटर बनाया गया है। जहां से प्रश्न-पत्र विभिन्न परीक्षा केंद्रों तक पहुंचेंगे। परीक्षा खत्म होने के बाद उत्तर-पुस्तिका उपरोक्त सेंटर में भेजी जाएगी, जिसके बाद भिवानी स्थित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सदस्य उत्तर-पुस्तिकाओं को अपने साथ ले जाएंगे। प्रत्येक केंद्र पर तैनात होंगे 8 पुलिस कर्मचारी
एचटेट को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध का दावा किया है। बुधवार और वीरवार को 57 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 8 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की है। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए DSP तनुज शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया है। एसटेट परीक्षा को लेकर एसपी के 3 बड़े दावे…
1. 50 हजार से अधिक परीक्षार्थी व पेरेंट्स हिसार आएंगे
SP शशांक कुमार सावन ने बताया कि दो दिन तक चलने वाली परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दो दिनों में लगभग 50 हजार से अधिक परीक्षार्थी और इनके साथ पेरेंट्स शहर आएंगे। यातायात पर्यवेक्षण अधिकारी और थाना प्रभारी बरवाला चुंगी, सिविल अस्पताल मोड़, बस स्टैंड हिसार, तलाकी गेट, नागोरी गेट, परिजात चौक, रानी लक्ष्मीबाई चौक, फव्वारा चौक, कैंप चौक, डाबड़ा चौक पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करेंगे। 2. नो पार्किंग में खड़ा वाहन उठा लिया जाएगा यातायात पुलिस की तरफ से यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी वाहन सड़क पर न खड़ा हो। सभी ऑटो चालक अपने ऑटो को एक लाइन में चलाएं और बिना निर्धारित स्थान के ऑटो को कही भी सड़क पर न रोकें। अगर कोई वाहन नो पार्किंग जोन में खड़ा मिलेगा तो उसे क्रेन के सहायता से उठाया जाएगा। 3. जरूरत पड़ने पर हो सकता है रूट डायवर्ट
SP ने बताया कि यातायात थाना प्रभारी अगर किसी कारणवश किसी मार्ग पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है तो आवश्यकता अनुसार यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। परीक्षा के दौरान भारी और बड़े वाहन बाइपास का इस्तेमाल करें। पर्यवेक्षण अधिकारियों सहित सहायक पर्यवेक्षण अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है जो लगातार अपनी टीम सहित पेट्रोलिंग पर रहेंगे और सभी थाना प्रभारी भी अपने अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर रहेंगे। परीक्षा को लेकर इन पर रहेगी पाबंदी
परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल , ब्लूटूथ, टेबलेट, इयरफोन, हिडन कैमरे, पेजर जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरण के साथ कोई भी ज्वैलरी, पेन, पेंसिल, पर्स, बेल्ट, पानी की बोतल, किताब आदि पर पाबंदी रहेगी। परीक्षा केंद्र में नजदीक सभी कोचिंग सेंटर, किताबों की दुकानें, स्टेशनरी की दुकान और फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेगी और क्षेत्र में किसी भी तरह के ड्रोन के उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई है। परीक्षा केंद्र के अंदर जाने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी की चैकिंग के बाद उसे अंदर जाने दिया जाएगा।
हिसार में आज 36 केंद्रों पर होगा HTET:10965 अभ्यर्थी शाम 3 से 5:30 बजे तक परीक्षा देंगे, 1 बजे होगी सेंटरों में एंट्री
1