हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र में मंगलवार सुबह बारिश में खेत में धान की रोपाई कर रहे मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिर गई। इसमें एक प्रवासी मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया। दोनों को जींद के अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी अनुसार, गांव उगालन में मंगलवार को सुबह के समय तेज बारिश हो रही थी। इसी दौरान कुछ मजदूर खेतों में धान रोपाई के लिए निकल गए। प्रत्यक्षदर्शी अजय ने बताया कि घटना सुबह लगभग 8 बजे की है। बिहार के रानीगंज निवासी 32 वर्षीय जीवन कुमार सहित कई मजदूर स्थानीय किसान सुमित के खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। मजदूरों ने बताया कि तेज बारिश के दौरान जीवन कुमार और अजय धान की पनीरी लाने में व्यस्त थे। इसी दौरान भीषण गर्जना के साथ बिजली कड़की और जीवन कुमार पर गिर गई। घटना में अजय भी आसमानी बिजली की चपेट में आकर झुलस गया। बिजली गिरने की कड़कड़ाहट से सभी मजदूर कांप उठे। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने बताया कि जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो जीवन कुमार जमीन पर पड़े थे। उनकी टी-शर्ट फटी हुई थी और शरीर बुरी तरह झुलसा हुआ था। घायल अजय को तत्काल जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर डॉक्टरों ने जीवन कुमार को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। थाना बास प्रभारी मनदीप ने बताया कि यह एक प्राकृतिक आपदा है और इसमें किसी की लापरवाही नहीं पाई गई है। मृतक के परिजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बास थाना पुलिस ने मामले में परिजनों के बयान दर्ज कर इत्तफाकिया कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
हिसार में आसमानी बिजली से मजदूर की मौत:तेज बारिश में खेत में धान की रोपाई करने गए थे; साथी भी झुलसा
9