हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। लोहारी राघो के अंकुश ने अपने ही गांव के एक परिवार से 35 लाख 33 हजार 996 रुपए की ठगी की। आरोपी ने पीड़ित मयंक के भाई और भाभी को इंग्लैंड भेजने का झांसा दिया था। आरोपी को जांच में शामिल किया पीड़ित की शिकायत के अनुसार आरोपी ने पहले उन्हें विश्वास में लिया। फिर विदेश भेजने की प्रक्रिया के नाम पर किश्तों में रकम वसूली। काफी समय बीतने के बाद भी न तो वीजा मिला और न ही टिकट। इसके बाद परिवार को धोखाधड़ी का पता चला। हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देश पर नारनौंद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को जांच में शामिल किया है। लेन-देन की जांच में जुटी पुलिस आरोपी पहले से ही कोर्ट से जमानत पर है। पुलिस अब लेन-देन से जुड़े दस्तावेज, बैंक ट्रांजैक्शन और आरोपी की पृष्ठभूमि की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अगर आरोपी ने अन्य लोगों से भी ठगी की है, तो उसे भी सामने लाया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि विदेश यात्रा या नौकरी के नाम पर बिना सही जांच के किसी को पैसे न दें।
हिसार में इंग्लैंड भेजने के नाम पर 35 लाख हड़पे:किश्तों में वसूली रकम, पहले से जमानत पर आरोपी
7