हिसार पुलिस ने इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी के मामले में आरोपी असलम उर्फ पूजा को गिरफ्तार किया है। आरोपी जींद जिले के उचाना का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की 4 इलेक्ट्रिक स्कूटी और 2 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। जांच अधिकारी एएसआई अनवर के अनुसार, ई-बाइक नामक इलेक्ट्रिक स्कूटी एजेंसी के संचालक तस्वीर सिंह ने सिटी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि 16 जून को एक युवक एजेंसी पर आया था। उसने स्कूटी की जरूरत बताते हुए ट्रायल के लिए एक स्कूटी मांगी थी। स्कूटी लेकर नहीं लौटा आरोपी एजेंसी संचालक ने उसे एक पुरानी इलेक्ट्रिक स्कूटी ट्रायल के लिए दे दी थी। आरोपी स्कूटी लेकर गया लेकिन वापस नहीं लौटा। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। न्यायिक हिरासत में भेजा आरोपी पूछताछ के बाद आरोपी के बताए स्थानों से पुलिस ने चोरी के कुल 6 वाहन बरामद किए। इनमें 4 इलेक्ट्रिक स्कूटी और 2 मोटरसाइकिल शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
हिसार में इलेक्ट्रिक स्कूटी चुराने करने वाला पकड़ा:एजेंसी से ट्रायल के बहाने लेकर भागा, चोरी की 6 गाड़ियां बरामद
4