हिसार में उकलाना से साहू गांव तक की पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग ने सड़क की मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया है। सड़क की खस्ता हालत के कारण लंबे समय से वाहन चालकों और ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उकलाना को भुना और अग्रोहा से जोड़ने वाली यह सड़क करीब 20 गांवों के लोगों के लिए मुख्य संपर्क मार्ग है। नाबार्ड द्वारा पहले इसका सुदृढ़ीकरण करवाया गया था, लेकिन सिरसा-चंडीगढ़ रोड़ उकलाना में बन्द होने के कारण सारा ट्रैफिक इस सड़क पर डायवर्ट कर दिया गया। जिससे इस सड़क पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। सड़क में कई स्थानों पर गहरे गड्ढे बन गए थे और बजरी उखड़ चुकी थी। इससे दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी हुई थी। विभाग ने लिया तत्काल संज्ञान ग्रामीणों की इस समस्या को दैनिक भास्कर ने 3 अगस्त को प्रकाशित किया था। खबर का प्रशासन पर सीधा असर हुआ और विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि खराब मौसम के कारण कार्य में देरी हो रही थी, लेकिन जैसे ही मौसम अनुकूल हुआ, मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों ने जताया आभार सड़क मरम्मत कार्य शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। ग्रामीण नरेंद्र कुंडू, रमेश कुंडू, सुरेश, जसबीर, विनोद आदि ने दैनिक भास्कर और पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब वाहन चालकों को राहत मिलेगी और आवाजाही सुगम होगा।
हिसार में उकलाना-साहू रोड की मरम्मत शुरू:20 गांवों के लोगों को मिलेगी राहत, सड़क में कई जगह बने थे गड्ढे
1