हरियाणा में परिवार पहचान पत्र (PPP) में लगातार आय की गड़बड़ी सामने आने पर सरकार सर्वे करवा रही है। ताजा मामला पीडब्ल्यूडी और कुछ सरकारी विभागों से जुड़ा सामने आया है, जहां पर हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएन) के तहत कार्यरत कुछ ऐसे कर्मचारी जांच में पाए गए हैं, उन्होंने पीपीपी में वास्तविक आय छिपा रखी थी। इनमें कुछ कर्मचारी हिसार के भी है। जैसे कि सिंचाई विभाग और पीडब्ल्यूडी आदि। इसका खुलासा जब हुआ, तब क्रीड कंपनी ने रैंडमली इन लोगों की पीपीपी की वेरिफिकेशन के लिए घरों का सर्वे कराया तो यह कर्मचारी निकले। सभी एचकेआरएन के तहत कार्यरत है और घरों की भी स्थिति ठीक मिली। इसके बावजूद पीपीपी में आय कम दिखाकर बीपीएल एवं अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा रहे थे। अब एचकेआरएन ने अपने इन कर्मचारियों को आय का सही ब्यौरा देने के लिए बकायदा मैसेज भेजकर 15 दिन में जवाब मांगा है। हालांकि, क्रीड विभाग ने सभी कर्मचारियों को इस संबंध में संदेश भेजा है। प्रदेश में कई कर्मचारी आय कम दिखा उठा रहे लाभ, अब सही जानकारी न दी तो सेवाएं होगी समाप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेशभर में निगम के कई कर्मचारी अपनी वास्तविक आय छिपाकर सरकारी लाभ प्राप्त कर रहे हैं। विभाग ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी कर्मचारियों को अपनी आय का सही विवरण अपडेट करने का निर्देश दिया है। क्रीड विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि कर्मचारी निर्धारित समय में अपनी आय का सही ब्योरा नहीं देते हैं तो उनकी सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं। यह कार्रवाई सरकारी नियमों के अनुसार की जाएगी। विभाग ने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपना आय विवरण सही करें
हिसार में एचकेआरएन कर्मचारियों को नोटिस:PPP में दिखा रखी थी आय कम, सर्वे में खुलासा, जानकारी न दी तो सेवाएं समाप्त
7