हिसार में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर महिला से ठगी:वॉट्सऐप लिंक से टेलीग्राम पर टास्क का झांसा, खाते से निकाले 93 हजार

by Carbonmedia
()

हिसार जिले के नारनौंद की रहने वाली एक महिला से साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर झांसा देकर 93 हजार 400 रुपए की ठगी कर ली। मामला सामने आने के बाद पीड़िता ने साइबर पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। अब थाना साइबर अपराध हांसी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 20 टास्क पूरे करने का ऑफर गौतम कॉलोनी की रितू ने शिकायत में बताया कि उसका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। 24 जुलाई को उसके मोबाइल नंबर पर एक वॉट्सऐप लिंक आया, जिसे खोलने पर वह टेलीग्राम से जुड़ गई। वहां चैटिंग के दौरान उसे रोजाना 20 टास्क पूरे करने का ऑफर दिया गया। शर्त यह थी कि 17 टास्क पूरे करने पर तीन टास्क के लिए उसे रकम डालनी होगी। इसके बदले उसे 500 से 700 रुपए का मुनाफा मिलता था। 2 लाख 81 हजार का मुनाफा मिलेगा 25 जुलाई को टास्क पूरा करने के नाम पर आरोपियों ने उससे अलग-अलग खातों में 50 हजार, 29 हजार 600, 10 हजार 800 और 3 हजार रुपए डलवा लिए। इस तरह कुल 93 हजार 400 रुपए उसकी बैंक खाते से निकल गए। आरोपियों ने उसे एक लाख रुपए और डालने का दबाव बनाया और कहा कि ऐसा करने पर उसे 2 लाख 81 हजार रुपए का मुनाफा मिलेगा। यहीं पर रितू को शक हुआ और उसने लेन-देन रोक दिया। रकम डालने के बाद चैटिंग की बंद रितू ने बताया कि जब उसने और रकम डालने से इनकार किया, तो आरोपियों ने चैटिंग बंद कर दी। इसके बाद उसे महसूस हुआ कि उसके साथ बड़ा फ्रॉड हो गया है। उसने 28 जुलाई को साइबर पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अज्ञात ठगों ने ट्रेडिंग और रुपए दोगुना करने के नाम पर उसे फंसाया और मेहनत की कमाई हड़प ली। लेन-देन का ब्योरा खंगाला जा रहा पुलिस ने शिकायत का अध्ययन करने के बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया है। केस की जांच की जिम्मेदारी एएसआई रामबिलास को सौंपी गई है। पुलिस ने कहा है कि खाते और लेन-देन का ब्योरा खंगाला जा रहा है और आरोपियों का सुराग जल्द ही लगाया जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment