हिसार में कनाडा भेजने के नाम पर 11 लाख हड़पे:प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया आरोपी, साथियों की तलाश

by Carbonmedia
()

हिसार जिले के हांसी की आर्थिक अपराध शाखा ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले में एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देशानुसार पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के भंवर कलां के गुरप्रीत को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर हांसी के गांव कापड़ो के वीरेंद्र से 11 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। 5 हजार नकद लेकर दी थी रसीद आर्थिक अपराध शाखा के एएसआई संजय ने बताया कि वीरेंद्र ने अपने बेटे को कनाडा वर्क परमिट पर भेजने के लिए मोहाली स्थित रुद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज सॉल्यूशंस से संपर्क किया था। 18 अप्रैल 2024 को वीरेंद्र अपने बेटे के साथ कंपनी के कार्यालय गया। वहां कंपनी की कर्मचारी नविता ने उन्हें प्रक्रिया समझाई और 11 लाख रुपए में सौदा तय किया। उसी दिन 5 हजार रुपए नकद लेकर रसीद दी गई। दोबारा जाने पर कार्यालय पर लगे मिले ताले वीरेंद्र ने विभिन्न तारीखों पर कुल 11 लाख रुपए कंपनी को दिए। तीन महीने बाद जब वीरेंद्र दोबारा कार्यालय पहुंचा, तो वहां ताले लगे थे। कई अन्य पीड़ित भी वहां प्रदर्शन कर रहे थे। जांच में पता चला कि यह एक संगठित गिरोह है। इसमें कंपनी का निदेशक राकेश कुमार उर्फ रिक्खी समेत 17 लोग शामिल हैं। राकेश वर्तमान में हिसार सेंट्रल जेल में बंद है। आरोपी के पास दस्तावेज और एक कैंसिल चेक पीड़ित वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि आरोपियों के पास उसके बेटे के सभी दस्तावेज, पासपोर्ट की प्रति और एक कैंसिल चेक भी है। उसे आशंका है कि इनका दुरुपयोग हो सकता है। वीरेंद्र ने अपने बेटे के दस्तावेज वापस पाने और 11 लाख रुपए की वसूली की मांग की है। मामले में 29 मई को नारनौंद थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2), 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में इन्हें किया शामिल पुलिस द्वारा राकेश कुमार उर्फ रिक्खी, नविता, ममता कुमारी, रेनू त्यागी, रोहित शर्मा उर्फ मोहित, रमनदीप सिंह उर्फ मनराज, दिलप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, विजय तिवारी, अमित शर्मा उर्फ राकेश, बलविन्द्र सिंह, गुरप्रीत, एकता, प्रभा रिखी, गगनदीप, इंद्रजीत सिंह उर्फ लबी और अन्य शामिल हैं। दो दिन के रिमांड पर पकड़ा गया आरोपी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच खेडी चौपटा पुलिस चौकी को सौंपी गई है। वहीं प्रोडक्शन वारंट पर लिए गए आरोपी गुरप्रीत को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से ठगी के पूरे नेटवर्क और रकम की बरामदगी को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment