हरियाणा के हिसार जिले के डाटा गांव में किडनी फेल्योर से जूझ रहे बबलू के लिए समाज एकजुट हो गया है। बबलू को दूसरी बार किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है। उसके इलाज में करीब एक करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसके लिए परिवार और गांव के लोग चंदा इकट्ठा कर रहे है। नारनौंद के कांग्रेस के विधायक जस्सी पेटवाड़ ने शुक्रवार को बबलू के घर जाकर परिवार को आश्वासन दिया। साथ उन्होंने एक लाख रुपए का चेक परिजनों को सौंपा। साथ ही उन्होंने कहा कि इलाज में पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी। विधायक ने इसे एक परिवार की नहीं, पूरे समाज की लड़ाई बताया। बहन की किडनी फेल्योर से हो चुकी मौत 14-15 साल पहले बबलू और उसकी बहन मुकेश कुमारी, दोनों किडनी फेल्योर से पीड़ित थे। तब माता-पिता ने अपनी-अपनी एक किडनी दान की थी। पिता ने बबलू को और मां ने मुकेश को किडनी दी। मुकेश की मृत्यु हो गई। बबलू कुछ साल ठीक रहा, लेकिन अब उसकी स्थिति फिर बिगड़ गई है। परिवार ने बबलू के पिछले इलाज में अपनी सारी जमा पूंजी, खेत और संपत्ति बेच दी है। अब जनसहयोग ही उसके जीवन की आखिरी उम्मीद है। इसलिए गांव के लोग, सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि मदद के लिए आगे आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी चंदा जुटाने की मुहिम चल रही है। सोशल मीडिया पर सहयोग की अपील विधायक जस्सी पेटवाड़ के अलावा विधायक विनोद भयाना, रामकुमार गौतम, जिला परिषद चेयरमैन सोनू डाटा, रणबीर लोहान, युवा नेत्री सोनिया दूहन जैसे कई चेहरे पहले ही आर्थिक मदद कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी सहयोग की अपील वायरल हो रही हैं, जिसमें लोग अपने स्तर पर आर्थिक योगदान दे रहे हैं। गांव वासियों ने जताया आभार डाटा गांव के लोगों ने विधायक जस्सी पेटवाड़ का आभार जताया। ग्रामीणों का कहना है कि आज के समय में जब लोग अपने ही दुख-दर्द में उलझे हैं, ऐसे में किसी जरूरतमंद की मदद के लिए इस तरह से आगे आना इंसानियत की मिसाल है। ग्रामीणों ने और अधिक सहयोग की भी अपील की है।
हिसार में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए एकजुट हुए ग्रामीण:इलाज में लगेंगे 1 करोड़, विधायक पेटवाड़ बोले-पैसों की कमी नहीं आने देंगे
9