हिसार जिले में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा के नेतृत्व में ढंढूर बीड़ में जोरदार रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान किसानों और ग्रामीणों ने डीएपी व यूरिया खाद की किल्लत, काला बाजारी, बढ़ते बिजली बिल, युवाओं में नशाखोरी और बढ़ती गुंडागर्दी के खिलाफ हरियाणा सरकार का पुतला दहन कर अपना आक्रोश प्रकट किया। मार्केट में ब्लैक में बिक रही यूरिया प्रदर्शन का आयोजन समिति द्वारा चलाए जा रहे 19 जुलाई तक ‘सरकार के पुतले जलाओ अभियान’ के तहत किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व समिति के कैशियर अवतार सिंह बग्गा, जसविंद्र सिंह और रिछपाल सिंह ने किया। किसान नेताओं ने कहा कि प्रदेशभर में किसानों को डीएपी और यूरिया खाद समय पर नहीं मिल रही और ब्लैक मार्केट में इन्हें मनमाने दामों पर बेचा जा रहा है, जिससे किसान वर्ग बुरी तरह प्रभावित है। बिजली बिलों ने तोड़ी कमर उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिजली बिलों में बेतहाशा वृद्धि से आम जनता की कमर टूट चुकी है। प्रदर्शनकारियों ने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति और कानून व्यवस्था की खराब स्थिति पर भी चिंता जताई। उनका कहना था कि प्रदेश में गुंडागर्दी और अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों समाजों में असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है। आंदोलन तेज करने की चेतावनी प्रदर्शन में शामिल राज्य सचिव संदीप सिवाच ने घोषणा की, कि यदि सरकार ने जल्द समाधान नहीं किया, तो 21 जुलाई को ब्लॉक स्तर पर तहसील कार्यालयों पर प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपे जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस मौके पर हरजिंदर सिंह बिट्टू, रंजीत सिंह, रणवीर सिंह, रमेश फौजी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और किसान उपस्थित रहे।
हिसार में किसानों ने सरकार का फूंका पुतला:डीएपी-यूरिया की कमी, बिजली बिल और नशाखोरी के खिलाफ फूटा गुस्सा
1