हिसार की कृष्णा कॉलोनी में कॉमर्शियल सिलेंडरों की कालाबाजारी का भंडाफोड़ हुआ है। सीएम फ्लाइंग और फूड सप्लाई विभाग की टीम ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से एक गोदाम पर छापेमारी की। मामले की सूचना मिलने पर टीम एक्शन में आई। सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कृष्णा कॉलोनी में सिलेंडरों की कालाबाजारी हो रही है। इसी सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। फूड एंड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर कृष्ण सांगवान के अनुसार, गोदाम से 44 भरे हुए कॉमर्शियल सिलेंडर बरामद किए गए हैं। संचालक पर होगा केस दर्ज इसके अलावा 30 से ज्यादा खाली सिलेंडर एक गाड़ी में लोड मिले हैं। गोदाम के अंदर गैस निकालने की दो मशीनें भी मिली हैं। अधिकारियों ने बताया कि गोदाम से भारत और एचपी कंपनी के कॉमर्शियल सिलेंडर बरामद हुए हैं। गोदाम संचालक बगला निवासी संदीप के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। 12 दिन पहले ही किराए पर लिया गोदाम मौके पर मौजूद अधिकारियों ने यह भी बताया कि संदीप के गोदाम पर पहले भी सीएम फ्लाइंग की टीम छापा मार चुकी है। उसने कृष्णा कॉलोनी में यह गोदाम केवल 10-12 दिन पहले ही किराए पर लिया था और वहां से कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी कर रहा था। इस छापेमारी में सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना, सुरेश ढांडा, फूड एंड सप्लाई विभाग से कृष्ण सांगवान और टिंकू शामिल थे। अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
हिसार में कॉमर्शियल सिलेंडरों की कालाबाजारी का भंडाफोड़:सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, 12 दिन पहले किराए पर लिया था गोदाम
1