हिसार में उकलाना की नई अनाज मंडी में गुरुवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने खाद विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में डीएपी और यूरिया खाद बरामद की। मौके पर ही किसानों की लाइन लगवाकर खाद का वितरण करवाया गया, जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं, रेड की सूचना मिलते ही कई खाद विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। यह कार्रवाई सीएम फ्लाइंग टीम की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में की गई। उनके साथ कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. अजीत सिंह, एसएमएस डॉ. महिपाल, एडीओ डॉ. सचिन अहलावत, डॉ. बलराज सिंह, एसआई जितेंद्र, एएसई सुरेंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ब्लैक मार्केटिंग की शिकायत पर हुई कार्रवाई सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि उकलाना क्षेत्र में कुछ खाद विक्रेता किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करवा रहे और ब्लैक मार्केटिंग में लिप्त हैं। इस शिकायत के आधार पर कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से खाद विक्रेताओं की दुकानों और गोदामों पर छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान कुछ गोदामों में बिना अनुमति के डीएपी व यूरिया खाद स्टॉक पाया गया। वैध रिकॉर्ड वाले डीएपी व यूरिया खाद को किसानों को मौके पर ही बांटा गया, जबकि अवैध स्टॉक रखने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सहकारी समिति पर भी पहुंची टीम सीएम फ्लाइंग टीम की इंचार्ज सुनैना ने बताया कि सहकारी समिति की दुकान पर खाद वितरण में गड़बड़ी की शिकायत भी मिली थी। टीम ने तुरंत वहां पहुंचकर अधिकारियों से बातचीत की और खाद का वितरण सुनिश्चित करवाया। रेड की सूचना से मचा हड़कंप जैसे ही उकलाना में सीएम फ्लाइंग टीम की रेड की सूचना फैली, खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से भाग गए। वहीं, कुछ को टीम द्वारा टेलीफोन के माध्यम से मौके पर बुलाकर गोदामों की जांच की गई। किसानों में राहत व संतोष का माहौल खाद वितरण के दौरान किसानों में खुशी की लहर देखी गई। किसानों ने कहा कि यदि इसी तरह से प्रशासनिक अधिकारी समय-समय पर जांच करते रहें, तो खाद की किल्लत और ब्लैक मार्केटिंग जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है। उन्होंने सीएम फ्लाइंग टीम के इस कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
हिसार में खाद विक्रेताओं पर सीएम फ्लाइंग की रेड:डीएपी और यूरिया का अवैध स्टॉक जब्त, मौके पर किसानों को बांटा
5