हिसार में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई। घर की खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने कमरे का सामान बिखेर कर नकदी और जेवरात चुरा लिए। घटना नारनौंद शहर के वार्ड नंबर 3 स्थित फूड सप्लाई गली की है। घटना 30 जुलाई को हुई जब मकान मालिक राजकुमार किसी काम से बाहर गए थे। उनका बेटा निशांत स्कूल में था। दोपहर करीब 1:40 बजे जब निशांत स्कूल से घर लौटा और दरवाजा खोला, तब एक युवक घर से बाहर निकलते हुए उसे धक्का देकर फरार हो गया। निशांत ने जब घर के अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी खुली थी। उसने तुरंत अपने पिता को फोन पर सूचना दी। परिवार के अनुसार चोर घर की मुख्य खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे। उन्होंने अलमारी से नकदी और सोने के टॉप्स चुरा लिए। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। पीड़ित राजकुमार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआई कृष्ण ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। चोर की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।
हिसार में खिड़की तोड़कर घर में घुसा चोर:कैश और गहने चुराए, स्कूल से लौटे बच्चे को धक्का देकर भागा
3