हिसार जिले के गांव सिंघवा खास में चोरों ने खेत में बने एक कमरे को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। घटना 8 सितम्बर की रात की बताई जा रही है। पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। खेतों में बढ़ती चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत है। खेत के मालिक मनजीत निवासी सिंघवा खास ने बताया कि वह अपने खेत में बने कमरे में खेती-बाड़ी का सामान रखता था। रात को अज्ञात चोर कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और इनवर्टर-बैटरी, 2 एचपी की ट्यूबवेल मोटर, ड्राइवरी और बैंड, करीब 400 फुट डोरी, स्प्रे मशीन और चार बड़े पतीले चोरी कर ले गए। मनजीत ने बताया कि उसने चोरी हुए सामान को अपने स्तर पर तलाशने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद उसने थाना बास पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की। शिकायत के आधार पर थाना बास पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना बास पुलिस के अनुसार जांच में प्रथम दृष्टया मामला चोरी का पाया गया। इस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 और 331(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच उप निरीक्षक योगेन्द्र की देखरेख में की जा रही है। गाँव में हुई इस चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग आशंका जता रहे हैं कि इलाके में सक्रिय चोर गिरोह लगातार खेतों और घरों को निशाना बना रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की है।
हिसार में खेत के कमरे से लाखों का सामान गायब:चोर ताला तोड़ कर इनवर्टर- मोटर समेत कीमती सामान ले गए
3