हिसार जिले के आदमपुर खंड में सदलपुर स्थित सूर्या स्कूल की बस सड़क से उतर गई। हादसे के दौरान बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा थी। तभी रोडवेज बस को बचाने के चक्कर से सड़क से उतर कर एक गड्ढे में गिर गई। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। घटना सोमवार सुबह की है जब स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। बस चालक कृष्ण के अनुसार रोडवेज बस से बचने के प्रयास में स्कूल बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। राहगीरों ने बच्चों को बाहर निकाला मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। डायल 112 पर सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची। खबर फैलते ही स्कूल स्टाफ और पेरेंट्स भी घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना के बाद से चालक कृष्ण का मोबाइल फोन बंद है और स्कूल प्रशासन से भी संपर्क नहीं हो पाया है। क्रेन की मदद से बस को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया है।
हिसार में गड्ढे में गिरी स्कूल बस:रोडवेज से बचने के चक्कर में सड़क से उतरी, राहगीरों ने बच्चों को बाहर निकाला
5