हिसार में एक घर में चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना शहर हांसी पुलिस ने की है। थाना शहर हांसी में तैनात एसआई दलबीर ने बताया कि आरोपी हांसी की ढाणी राजू निवासी अजय ने अपने साथी के साथ मिलकर 7 मई को दोपहर के समय हांसी के न्यू सुभाष नगर, निवासी आसिफ अली के मकान से एक गैस सिलेंडर व कुछ नकदी चुरा ली थी। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब पुलिस ने दूसरे आरोपी अजय को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। थाना शहर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि चोरी की पूरी साजिश व अन्य संभावित मामलों का भी खुलासा हो सके। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि चोरी व लूट जैसे मामलों में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस को दी शिकायत में आसिफ अली ने बताया था कि आरोपी उसके घर में घुसकर पहले भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके थे। और यह पूरी घटना पास ही के मकान में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी।
हिसार में घर में चोरी करने वाला गिरफ्तार:सामान और कैश लेकर भागा था, साथी पहले से जेल में
3