हिसार में एक मजदूर को चारपाई न हटाने पर तीन लोगों ने लाठी-डंडों से पीट दिया। घटना जिले के बास क्षेत्र के उगालन गांव की है। घटना 25 जुलाई की रात करीब 10 बजे की है। पीड़ित जितेन्द्र ने पुलिस को बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करता है। वह अपने घर के पास गली में चारपाई पर सो रहा था। इसी दौरान गांव के रामपाल, खाना और गौरव वहां आए और उससे चारपाई हटाने को कहा। जब जितेन्द्र ने इनकार किया तो तीनों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। जितेन्द्र के अनुसार, रामपाल ने उसके सिर पर डंडा मारा जिससे गहरी चोट आई। खाना ने कमर पर और गौरव ने हाथ पर हमला किया। मारपीट के बाद तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घायल जितेन्द्र को नागरिक अस्पताल नारनौंद में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट हासिल की जिसमें सिर और हाथ पर लगी दो चोटों की पुष्टि हुई है। एक चोट पर ऑर्थोपेडिक और दूसरी पर सर्जरी विशेषज्ञ की राय मांगी गई है। बास थाना की महिला हेड कॉन्स्टेबल नीलम ने जितेन्द्र के बयान पर रामपाल, खाना और गौरव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 115(2), 351(3), 126(2), और 3(5) के तहत केस दर्ज किया है। केस की जांच एएसआई सुमन को सौंपी गई है।
हिसार में चारपाई न हटाने पर मजदूर को पीटा:सोते समय लाठी-डंडों से हमला किया, तीन बदमाशों पर FIR
1