हिसार में छोले-भटूरे खाने को लेकर हुए झगड़े ने लाठी-डंडों की मारपीट का रूप ले लिया। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद हिसार रेफर किया गया। घायलों का अग्रोहा के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। नारनौंद थाना पुलिस ने 4 नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना नारनौंद के मिर्चपुर गांव की है। घायल अशोक (37) निवासी मिर्चपुर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 13 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे वह अमन के खेत में ट्रैक्टर से सपरा करने के बाद अपने घर लौट रहा था। उसके साथ रोहताश और राजा पोकरी भी थे। जब वह मिर्चपुर बड़े बस स्टैंड पर फंडी के होटल पर रुके तो उसने छोले-भटूरे की मांग की। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर
फंडी ने कहा कि बनाने में समय लगेगा। अशोक ने जवाब दिया कि वह घर जाकर रोटी खा लेगा। इसी बात पर फंडी ने सब्जी का पतीला फेंक दिया और गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद अशोक व उसके साथी वहां से छोटा बस अड्डा मिर्चपुर पहुंचे, तो फंडी, दीपक, सचिन और गोलू नम्बरदार दो बाइकों पर लाठी-डंडों के साथ आ धमके। आरोप है कि चारों ने ट्रैक्टर रुकवाकर अशोक और रोहताश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। लाठी-डंडों से सिर, हाथ-पैर पर गंभीर चोटें पहुंचाई गईं। हमले के दौरान अशोक की सोने की अंगूठी और 3500 रुपए भी गिर गए। हमले के बाद दोनों घायल वहीं गिर पड़े। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर जमा हुए, तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। ग्रामीणों की मदद से घायलों को पहले सीएचसी मिर्चपुर लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर हिसार के निजी अस्पताल और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
हिसार में छोले-भटूरे की मांग पर होटल में मारपीट:दो युवकों को चार बदमाशों ने पीटा, अंगूठी और कैश छीना
1