हिसार जिले के बास क्षेत्र में सुंदर ब्रांच नहर के पास एक महत्वपूर्ण जल विवाद सामने आया है। खरबला, सीसर और रोशन खेड़ा के सामूहिक जलघर में पानी की आपूर्ति के लिए 6 इंची पाइपलाइन बिछाई गई है। यह पाइपलाइन नहर के पास स्थित ट्यूबवेल से जुड़ी है। खरबला गांव के कुछ लोगों ने इस पाइपलाइन से एक मंदिर के लिए बिना अनुमति टी कनेक्शन जोड़ लिया। यह कनेक्शन विभाग से स्वीकृत नहीं था। पुलिस की मौजूदगी में हटाया कनेक्शन कनेक्शन से तीन गांवों की जल आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका थी। तीनों गांवों के ग्रामीणों ने इस अवैध कनेक्शन का विरोध किया। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए खंड कृषि अधिकारी हांसी रूपेश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाकर मौके पर भेजा। पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध टी कनेक्शन को हटा दिया गया। सोमवार शाम को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारी दोबारा कनेक्शन जोड़ने पहुंचे। ग्रामीणों की अधिकारियों को चेतावनी ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और कर्मचारियों को बिना काम किए लौटना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि यह पाइपलाइन केवल जलघर के लिए है। वे इसमें कोई भी अतिरिक्त कनेक्शन नहीं होने देंगे। उनका तर्क है कि बीच में कनेक्शन से जलघर में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि दोबारा ऐसा प्रयास होने पर वे आंदोलन करेंगे। बिना स्वीकृति नहीं जोड़ा जाएगा कनेक्शन जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एक्सईएन संजीव त्यागी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लिया गया है और बिना स्वीकृति कोई भी नया कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा। कनेक्शन में जोड़ी गई टी को हटा दिया है। शाम को मंदिर के लिए 1 इंची कनेक्शन करने के लिए गए थे, लेकिन ग्रामीणों को विरोध के चलते टीम वापिस आ गई। हमारा ग्रामीणों से अनुरोध है कि किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया जाएगा। सभी ग्रामीण शांति बनाए रखे।
हिसार में जलघर की पाइपलाइन को लेकर विवाद:मंदिर में लगा अवैध कनेक्शन हटाया, तीन गांव के लोगों का विरोध
0