हिसार जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल उगालन में शुक्रवार शाम करीब दो बजे एक जेबीटी शिक्षक को हार्ट अटैक आया। जिसके बाद आनन-फानन में उनको अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय सतीश कुमार खेडा रागड़ान स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल में जेबीटी शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। सतीश कुमार ड्यूटी के दौरान खेडा रागड़ान स्कूल से डाक लेकर उगालन स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल गए थे। अचानक छाती में दर्द होने लगा वहां उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें छाती में तेज दर्द हुआ। स्कूल के अध्यापकों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया। इस बीच, सतीश कुमार के भतीजे गुरमीत सिंह को मोहला गांव की एक लाइब्रेरी में जयमल नामक व्यक्ति ने सूचना दी कि उनके चाचा को छाती में दर्द हो रहा है। परिवार ने स्कूल स्टाफ से किया संपर्क गुरमीत ने परिवार को सूचित किया और सभी ने सतीश कुमार के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की। फोन स्कूल स्टाफ ने उठाया और बताया कि वे सतीश कुमार को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल हांसी ले जा रहे हैं। उन्होंने परिवार को बास बस स्टैंड पर मिलने को कहा। परिवार के लोग तत्काल वहां पहुंचे और स्कूल स्टाफ के साथ मिलकर सतीश कुमार को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस जांच में जुटी अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने सतीश कुमार को मृत घोषित कर दिया। परिजन इस मौत को प्राकृतिक मान रहे हैं और हार्ट अटैक को इसकी वजह बता रहे हैं। बास थाना पुलिस ने शनिवार को भतीजे के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई अमल में लाई है।
हिसार में जेबीटी टीचर की हार्ट अटैक से मौत:ड्यूटी के दौरान दूसरे स्कूल में डाक देने गए थे, अचानक छाती में दर्द हुआ
2