हिसार के बास क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर 5 हजार रुपए लूटने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। सोरखी पुलिस चौकी की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दो को जेल भेज दिया है, जबकि दो आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है। एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता भवानी सिंह निवासी तलवंडी ट्रक ड्राइवर है। 24 अगस्त की शाम करीब 6 बजे वह हनुमानगढ़ से सामान लोड कर गुड़गांव के लिए निकला था। रात लगभग 12:40 बजे जब वह बांडाहेड़ी शराब ठेके के पास पहुंचा तो ट्रक खड़ा कर शराब लेने के लिए ठेके पर गया, लेकिन गेट बंद होने के कारण उसे शराब नहीं मिल पाई। जब वह सड़क क्रॉस कर अपने ट्रक की ओर वापस लौट रहा था, तभी पीछे से तीन युवक वहां आ गए। विरोध करने पर आरोपियों की मारपीट भवानी सिंह के अनुसार, युवकों ने उससे पैसों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी और जेब टटोलने लगे। जब उसने विरोध किया तो चौथा युवक भी मौके पर आ गया और चारों ने मिलकर उससे मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने उसकी जेब से पर्स छीन लिया और उसमें रखे 5 हजार रुपए निकालकर फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात से चालक घबरा गया और उसने डर के मारे अपना ट्रक थोड़ा आगे ले जाकर डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद बास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान के आधार पर चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच की जिम्मेदारी एएसआई नरेश कुमार को सौंपी गई थी। पुलिस टीम ने आसपास के इलाके में सुराग जुटाए और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 2 को जेल भेजा, 2 पुलिस रिमांड पर पकड़े गए आरोपियों की पहचान ढडेरी निवासी कपिल, सोरखी निवासी आदर्श तथा मुंढाल खुर्द निवासी अक्षय और जय विश्वास के रूप में हुई है। रविवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से आदर्श व जय विश्वास को जेल भेज दिया गया, जबकि कपिल और अक्षय को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिसार में ट्रक ड्राइवर से लूटने वाले 4 गिरफ्तार:मारपीट कर छीन लिए थे पैसे; 2 जेल में और 2 आरोपी पुलिस रिमांड पर
3