हरियाणा के हिसार में सुबह 4 बजे से रुक-रुक बारिश हो रही है। सुबह 6 बजे तक बारिश के बाद अचानक दोपहर 2 बजे एक बार फिर तेज बारिश हुई। बारिश के कारण हिसार के अधिकतर निचले इलाके पूरी तरह पानी में डूब गए हैं। सब्जी मंडी, पड़ाव चौक, दिल्ली रोड, कैंप चौक, ऑटो मार्केट रोड, सैनीयान मोहल्ला, मिल गेट रोड सहित सेक्टरों में भी जगह-जगह पानी भर गया। बारिश के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति रही। एचटेट परीक्षा और बारिश का असर ट्रैफिक पर साफ दिखा। बारिश ने सरकारी तंत्र की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। शहर के मुख्य मार्गों से लेकर इंडस्ट्रियल एरिया की सड़कें तक पानी में डूब गईं। हालात यह हैं कि इंडस्ट्रियल एरिया की सड़कें तालाब बन चुकी हैं। यहां दुकानदार भूप सिंह और संजय कुमार का कहना है कि दिल्ली रोड पर पुराने इंडस्ट्रीयल एरिया की सभी गलियों में पानी भरा है। इससे व्यापारियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर बार थोड़ी सी वर्षा में यही हाल हो जाता है, लेकिन प्रशासन की ओर से स्थायी समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाता। वहीं पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन बलकार सिंह का कहना है कि पूरे शहर में मोटरें हमने चला दी हैं। एसडीओ जसबीर और संजय दूहन दोनों इसी काम में लगे हुए हैं जल्द ही शहर की मुख्य सड़कों से पानी निकाल दिया जाएगा। PHOTOS में देखिए शहर में बारिश और जलभराव…
हिसार में तेज बारिश से जगह-जगह जलभराव:अब तक 40 एमएम से अधिक बरसात, इंडस्ट्रीयल एरिया, सैनीयान मोहल्ले में भरा पानी
1