हिसार में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा नारनौंद के बुडाना रोड पर गुरुवार रात को हुआ। मृतक की पहचान जींद निवासी प्रविन्द्र के तौर पर हुई है। उसका साथी मामदीन गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय मामदीन और प्रविन्द्र बुडाना रोड स्थित अपने पोल्ट्री फॉर्म से बाइक पर सवार होकर जींद जा रहे थे। रात करीब साढ़े नौ बजे जब वे भैणी अमीरपुर बस स्टैंड के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहा एक ट्रक उनकी बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिर गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम ने दोनों घायलों को नारनौंद के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्रविन्द्र को मृत घोषित कर दिया। मामदीन का इलाज अभी चल रहा है। ट्रक ड्राइवर की पहचान नहीं हो सकी
घायल मामदीन ने बताया कि ट्रक ड्राइवर की पहचान नहीं हो सकी। हादसे के बाद वह ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। डॉक्टर की रिपोर्ट में मामदीन को दो चोटें दर्शाई गई हैं। एक साधारण चोट और दूसरी ऑर्थोपेडिक सलाह हेतु बताई गई है। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1), 281, 324(4), 125(a) के तहत मामला दर्ज किया है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच एएसआई धर्मबीर को सौंपी है और आश्वासन दिया है कि दोषी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
हिसार में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी:जींद के युवक की मौत, साथी घायल; ड्राइवर मौके से फरार
2