हिसार में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पेड़ को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। नारनौंद उपमंडल के गांव खेड़ा रांगडान निवासी व्यक्ति की खांडा खेड़ी अनाज मंडी के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस ने रविवार को आरोपी के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चलाने का मामला दर्ज किया है। घटना शाम करीब 4 बजे की है। गांव खेड़ा रांगडान निवासी सागर के अनुसार, उनके ताऊ तेलूराम और चाचा ईश्वर एक बाइक पर सवार होकर खांडा खेड़ी की ओर जा रहे थे। उनके पीछे दूसरी बाइक पर सागर और उनके चाचा दीपक भी उसी दिशा में थे। जब वे खांडा खेड़ी अनाज मंडी के पास पहुंचे, तब चाचा ईश्वर ने अपनी बाइक की रफ्तार अचानक बढ़ा दी। लापरवाही से चलते हुए बाइक सड़क से नीचे गड्ढों की तरफ खेत में उतर गई। वहां बाइक सीमेंट के पोल और सफेदा के पेड़ से टकरा गई। तेलूराम सीमेंट के पोल से टकराए
टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेलूराम सीमेंट के पोल से टकराए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ईश्वर मौके से फरार हो गया। परिजनों का आरोप है कि यह हादसा ईश्वर की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ। पुलिस ने रविवार को शव का हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। नारनौंद थाना पुलिस ने आरोपी ईश्वर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम उसकी तलाश में दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा जिस जगह हुआ, वहां सड़क किनारे गहरे गड्ढे और अव्यवस्थित किनारा होने से वाहन असंतुलित होने का खतरा बना रहता है।
हिसार में तेज रफ्तार बाइक सवार पेड़ से टकराया, मौत:आरोपी भाई फरार, घर से गांव की तरफ जाते समय हादसा
1