हिसार जिले के नारनौंद के लोहारी राघो गांव में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की पाइपलाइन से तेल चोरी की साजिश का भंडाफोड़ हुआ है। मामले में खेत के मालिक किसान रामकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि घटना में कौन-कौन शामिल है। किसान ने लीज पर दी थी जमीन हांसी एसपी अमित यशवर्धन के निर्देशन में सीआईए स्टाफ नारनौंद की टीम ने खेड़ी लोहचब के रामकुमार को गिरफ्तार किया। रामकुमार ने अपनी जमीन लीज पर दी थी। वहीं जमीन पर किराएदारों ने बिना किसी लिखित एग्रीमेंट के चारदीवारी बना रखी थी। चारदीवारी में दो कमरे बनाए गए थे। इनमें से एक कमरे से पाइपलाइन तक 60 मीटर लंबी सुरंग खोदी गई थी। जमीन से पाइपलाइन की दूरी करीब 1.5 एकड़ है। प्रभारी ने खेत में संदिग्ध गतिविधियां देखी घटना का पता हिंदुस्तान पैट्रोलियम की सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएस सर्विसेज लिमिटेड के प्रभारी कुलदीप की सतर्कता से चला। उन्होंने गांव लोहारी राघो के पास चैनल नंबर 136.300 पर पाइपलाइन के निकट स्थित खेत में संदिग्ध गतिविधियां देखी। मौके पर जांच करने पर पता चला कि चारदीवारी से करीब 115-120 मीटर की दूरी पर जमीन के नीचे करीब 60 मीटर लंबी सुरंग खुदी हुई थी। मामले में पेशेवर गिरोह की संलिप्तता पुलिस जांच में सामने आया कि यह साजिश लंबे समय से चल रही थी और इसमें कई लोग शामिल हैं। खेत मालिक रामकुमार ने जमीन राजकुमार को किराए पर दी थी। आरोपियों द्वारा बनाई सुरंग अत्यंत परिष्कृत ढंग से खोदी गई थी। मामला पेशेवर गिरोह की संलिप्तता की ओर इशारा करता है। औजार समेत अन्य सबूत किए जब्त पुलिस ने मामले में बहादुरगढ़ के गांव सांखोल के दिनेश राठी, अर्जुन उर्फ टोनी उर्फ बलजीत, भोलू, अभि, संदीप और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटनास्थल से खुदाई में इस्तेमाल किए गए औजार, मिट्टी के सैंपल और अन्य सबूत जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
हिसार में तेल चोरी की साजिश का भंडाफोड़:खेत से पाइप लाइन तक बनाई 60 मीटर लंबी सुरंग, मालिक गिरफ्तार
2