हिसार में चोर ने दिनदहाड़े घर का दरवाजा तोड़कर अलमारी में रखे 35 हजार रुपए चोरी कर लिए। घटना उस समय हुई जब घर के मालिक जगमोहन अपनी पत्नी के साथ बाजार गए हुए थे। पुलिस ने आज मामला दर्ज कर लिया है। घटना नारनौंद शहर के वार्ड नंबर-16 की है। जगमोहन ने नारनौंद थाना पुलिस को बताया कि 25 जुलाई की सुबह करीब 10:30 बजे वह अपनी पत्नी के साथ सामान लेने बाजार गए थे। जब दोपहर में वापस लौटे तो देखा कि घर के ऊपर मोन्टी का दरवाजा टूटा पड़ा था। अंदर अलमारी का ताला भी टूटा हुआ मिला। अलमारी की जांच करने पर पता चला कि उसमें रखे करीब 35 हजार रुपए नकद गायब थे। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। चोर पहले से घर में नजर रखे हुए था
सूचना मिलते ही थाना नारनौंद के सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच शुरू की और मकान मालिक के बयान दर्ज किए। चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोर घर की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था। जैसे ही घर खाली हुआ, उसने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। मोहल्ले में भी पूछताछ की जा रही है। पीड़ित जगमोहन ने पुलिस से चोर की जल्द गिरफ्तारी और चोरी हुए नकद की बरामदगी की मांग की है। मोहल्ले के लोगों ने भी दिनदहाड़े हुई चोरी पर चिंता जताई है। उन्होंने इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हिसार में दिनदहाड़े घर में चोरी:दरवाजा तोड़कर घुसा चोर, कैश लेकर भागा; दंपती गया था बाजार
1