हिसार में दो दो नाबालिग बच्चों के साथ महिला लापता हो गई। बाडोपट्टी निवासी पति संजय ने बरवाला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। महिला का मोबाइल भी बंद आ रहा है। संजय ने बताया कि उनकी शादी करीब तीन साल पहले बिहार के पटना जिले के सक्रेचा निवासी सोनमति कुमारी के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे दो वर्षीय बेटा दिवित और आठ माह की बेटी हैं। संजय के अनुसार, 4 जून को दोपहर करीब 11 बजे उनकी पत्नी सोनमति दोनों बच्चों को लेकर बिना किसी को बताए घर से कहीं चली गई। पति ने हर जगह की तलाश जब संजय ने उनकी तलाश में सोनमति के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, तो फोन बंद मिला। इसके बाद उन्होंने आसपास के क्षेत्र, पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी संपर्क किया, लेकिन सोनमति और बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला। संजय ने अपने स्तर पर भी पत्नी और बच्चों की तलाश की, परंतु कोई जानकारी नहीं मिली। बिहार से आए व्यक्ति पर शक
संजय ने बताया कि 2 जून को एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर आया था, जिसे सोनमति ने अपना भाई बताया और कहा कि वह बिहार का रहने वाला है। वह व्यक्ति अगले दिन चला गया और उसका मोबाइल नंबर भी बंद पाया गया। संजय को शक है कि अज्ञात व्यक्ति का उनकी पत्नी और बच्चों के लापता होने से कोई संबंध हो सकता है। पत्नी और बच्चों की पहचान
संजय ने बताया कि लापता होने के समय उनकी पत्नी ने नीले रंग का सलवार-कुर्ता पहना था। उनका बेटा दिवित, जो दो साल का है, टी-शर्ट और निक्कर पहने हुए था। बेटी की उम्र आठ माह बताई गई है। संजय को आशंका है कि उनकी पत्नी और बच्चों के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। पुलिस जांच में जुटी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं। संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और सोनमति के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।
हिसार में दो बच्चों समेत मां लापता:पति बोला- व्यक्ति भगाकर ले गया, बिना बताए घर से निकली, मोबाइल भी बंद
9