हिसार ट्रैफिक पुलिस ने आज दो बाइकों का 60,500 रुपए का चालान किया है। यह कार्रवाई नारनौंद में ट्रैफिक पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में यातायात नियमों के उल्लंघन पर की है। पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट और नशे में बाइक चलाने वाले दो युवकों पर जुर्माना लगाया है। गैबीनगर बस स्टैंड के पास जींद-बरवाला रोड पर नियमित जांच के दौरान एक बुलेट सवार को रोका गया। उसकी बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा था। इससे पटाखे जैसी तेज आवाज निकल रही थी। वाहन के कागजात भी अधूरे थे। पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर 37,000 रुपए का चालान काटा। दूसरे मामले में एक युवक शराब पीकर बाइक चला रहा था। अल्कोहल सेंसर से जांच में इसकी पुष्टि हुई। पुलिस ने उस पर 23,500 रुपए का चालान किया। दोनों मामलों में वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई के बाद ट्रैफिक इंचार्ज रामनिवास ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी। एसपी ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।
हिसार में दो बाइकों का साढे 60 हजार का चालान:साइलेंसर मॉडिफाई कराया, नशे में चला रहा था; दोनों जब्त की
2