हिसार जिले की सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस ने प्रदीप बडाला हत्याकांड में शामिल हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी श्याम सैनी उर्फ चंद्रपाल सैनी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। लगातार ठिकाना बदल रहा था जानकारी के अनुसार श्याम सैनी ने जनवरी 2023 में जीतपुरा बस स्टैंड के पास हुए प्रदीप लोहार उर्फ काला बडाला हत्याकांड में मुख्य आरोपियों को चार अवैध हथियार दिए थे। हत्या के बाद से वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। प्रदीप को गाड़ी से उतारकर मारी थी गोलियां वहीं 17 जनवरी 2023 को गांव जीतपुरा में हुए गैंगवार में सात आरोपियों ने प्रदीप की गाड़ी को टक्कर मारकर रोका। उसे गाड़ी से उतारकर गोलियां मार दीं। इस हत्याकांड में जोनी और उसके भाई फौजी समेत सात युवक शामिल थे। गाड़ी ड्राइवर सुनील के बयान पर बास थाना पुलिस ने तीन नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब तक 16 आरोपी पकड़े जा चुके अब तक मामले में 16 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। श्याम सैनी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ करेगी कि उसने हथियार कहां से प्राप्त किए। साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से गैंगस्टर नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी। इलाके में पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना हो रही है।
हिसार में दो साल से फरार सप्लायर गिरफ्तार:प्रदीप बडाला हत्याकांड में उपलब्ध कराए थे 4 हथियार, अलीगढ़ से दबोचा
1