हिसार के हांसी में एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देश में टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की। गांव खरबला निवासी एक युवक को 100 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गांव खरबला क्षेत्र में गश्त कर रही थी। टीम को सूचना मिली कि एक युवक नशीला पदार्थ लेकर गांव सीसर रोड की तरफ जाएगा। टीम ने सीसर के पास नाकाबंदी कर दी। संदिग्ध युवक को रोका गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट और राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली गई। आरोपी के पास से 100 ग्राम चरस मिली। पकड़े गए आरोपी की पहचान पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव खरबला निवासी नन्हा के रूप में हुई। उसके खिलाफ बास थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। बरामद चरस को कब्जे में लिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
हिसार में नशा तस्कर गिरफ्तार:तलाशी में चरस बरामद, सप्लाई करने जा रहा था, सूचना पर पुलिस की रेड
8