हिसार जिले के बरवाला में एक 20 वर्षीय युवक के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना 14 जून को काला डेयरी पर हुई। पीड़ित को डेयरी संचालक काला और उसके सहयोगियों ने कथित तौर पर नशीला पदार्थ पिलाकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह 14 जून को दोपहर 3 बजे अपने घर पर था, जब काला डेयरी वाला उसे बुलाकर अपनी डेयरी पर ले गया। वहां काला, उसके बेटे अंकित, नवीन और विक्रम मौजूद थे। पीड़ित का आरोप है कि काला ने डेयरी के एक कमरे में उसके साथ कुकर्म किया, जबकि नवीन और विक्रम ने उसके हाथ-पैर पकड़े। मेडिकल जांच में दो चोटें पाई गईं इस दौरान डेयरी का गेट अंदर से बंद था। पीड़ित का कहना है कि उसे नशीला पदार्थ पिलाया गया, जिसके बाद उसे होश नहीं रहा और उसे सीएचसी बरवाला में होश में आया। पुलिस के अनुसार सीएचसी बरवाला में पीड़ित की मेडिकल जांच में दो चोटें पाई गईं और डॉक्टर ने अपनी राय में गुदा मैथुन की संभावना को नकारा नहीं। मेडिकल जांच में कपड़े, प्यूबिक हेयर, एनल और पेरिनियल स्वैब सहित सैंपल लिए गए, जो आगे की जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद काला, नवीन, विक्रम और अंकित के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 352, 115, 127(2), और 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात की तस्दीक की और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना में पीड़ित के परिजनों और अन्य लोगों के बीच हुए झगड़े में भी कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सीएचसी बरवाला में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस संबंध में भी कार्रवाई शुरू की है।
हिसार में नशीला पदार्थ पिलाकर युवक से कुकर्म:डेयरी में बुलाकर संचालक ने वारदात की, दो लोगों ने पकड़े हाथ, 4 पर FIR
8