हिसार में नहर पर नहाने गए युवक की मौत:परिजनों ने जताया हत्या का अंदेशा, शव पर चोट के निशान; पोस्टमार्टम को लेकर विवाद

by Carbonmedia
()

हरियाणा के हिसार में नहर में नहाने गए युवक हनी सिंह(27) का शव बरामद हुआ है। हनी के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया है। युवक के मुंह और पैर पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया है।
वहीं इससे पहले परिजनों ने नागरिक अस्पताल हिसार में जमकर बवाल काटा। परिजनों ने युवक के शव को कहीं और ले जाने से मना कर दिया। इसी दौरान पुलिस और परिजनों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस ने समझाया कि हिसार में शव का पोस्टमॉर्टम संभव नहीं है क्योंकि यहां डॉक्टर नहीं है। पुलिस ने समझाया कि अग्रोहा में मेडिकल बोर्ड के सामने पोस्टमॉर्टम वीडियो ग्राफी में करवाया जाएगा इसके बाद परिजन मान गए। परिजनों ने एक लिखित शिकायत दी है जिसमें उन्होंने हत्या का अंदेशा जताया है। परिजनों ने लाडवा गांव के सरपंच सहित कई अन्य व्यक्तियों के नाम शिकायत में दिए हैं। इसके अलावा पुलिस कर्मियों पर भी बदतमीजी करने के आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि जब वह थाने में शिकायत लेकर गए पुलिस कार्रवाई करने के बजाय बैठी रही। जब उनसे हनी को ढूंढने को कहा तो पुलिस ने बदमीजी की। इसके बाद परिजनों को सोमवार रात थाने में बैठना पड़ा। सिरसा से 4 महीने पहले आया था युवक
हनी सिंह मूल रूप से सिरसा के चत्तरगढ़ पट्‌टी का रहने वाला था। हनी 4 महीने से अपनी बुआ के पास रहने के लिए आया हुआ था। वह बुआ के बेटे मोनू के साथ वेल्डिंग का काम करता था। सोमवार को कोई काम न मिलने पर हनी अपने दोस्त सागर और अन्य के साथ दोपहर 3 बजे साउथ बायपास पर लाडवा माइनर में नहाने के लिए गया था। सागर और उसके दो दोस्त माइनर में नहा रहे थे हनी माइनर की पटरी पर कपड़ों की देखभाल कर रहा था। कुछ देर के बाद जब तीनों वापस आए तो हनी उन्हें वहां पर नहीं मिला। यह देखकर माइनर के आसपास के एरिया में उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। पटरी पर चलते हुए कुछ दूरी पर पहुंचे तो वहां पर कुछ युवक शराब पी रहे थे। जब भी वहां से आगे जाने लगे शराब पी रही युवकों ने उन्हें रोक लिया और कहा कि आगे गए तो जान से मार देंगे। वहीं पर हनी का पहना हुआ अंडरवियर भी पड़ा हुआ था, लेकिन हनी गायब था। युवकों की तरफ से जान से मारने की धमकी देने पर हनी के दोस्त वापस आ गए और उनके परिवार वालों को बताया। विस्तार से पढ़े आखिर क्या है मामला…
1. दोस्तों के साथ नहाने गया था युवक : कैमरी रोड स्थित माल कॉलोनी में अपनी बुआ लक्ष्मी के पास रहने वाला हनी सिंह सोमवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ लाडवा माइनर पर नहाने के लिए गया था। तीन दोस्त माइनर में नहा रहे थे और हनी माइनर की पटरी पर खड़ा था। करीब 5 मिनट के बाद दोस्त वापस आए तो हनी उनको वहां पर नहीं मिला। उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। 2. दोस्तों ने बताया कुछ युवकों ने धमकी दी : इसी दौरान नहर की पटरी पर शराब पी रहे कुछ युवकों ने उनसे आगे जाने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में दोस्तों ने परिजनों को सूचित किया। परिजन नहर पर पहुंचे तो युवक नहीं मिला। परिजनों ने वहीं से डायल 112 को सूचना दी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया मगर नहर के पास युवक नहीं मिला। मौके से बाइक मिली। नंबर ट्रेस किया तो युवक लाडवा गांव का निकला। 3. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया : इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को शाम को सदर थाने में बुलाया। हनी के परिजन सदर थाना पहुंच गए लेकिन दूसरे पक्ष के कोई भी सदर थाना में नहीं पहुंचा। जब इस बारे में वहां पर तैनात एक पुलिसकर्मी से बातचीत की तो उसने परिवार वालों के साथ गलत व्यवहार किया। सोमवार देर रात तक परिवार वाले सदर थाना में ही मौजूद रहे। 4. आज दोपहर बाद शव मिला : इसके बाद पुलिस ने दिन में सर्च ऑपरेशन चलाया तो लाडवा गांव के पास नहर में हनी का शव बरामद हुआ। हनी के मुंह और पैर पर चोट के निशान थे। इस पर युवक के परिजन भड़क गए और पुलिस को बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पुलिस समय रहते अगर सर्च ऑपरेशन चलाती तो बेटे की मौत नहीं होती। 5. पुलिस को कार्रवाई से रोका : इसके बाद पुलिस एम्बुलेंस की मदद से शव को हिसार के नागरिक अस्पताल से अग्रोहा ले जानी लगी तो परिजनों ने एम्बुलेंस को रोक दिया और कहा कि पुलिस जबरन शव को ले जाना चाहती है। कई देर रात सिविल अस्पताल में हंगामा होता रहा। पुलिस ने समझाया कि यहां डॉक्टर नहीं है। पोस्टमॉर्टम के बिना कैसे पता चलेगा कि हत्या हुई है या डूबने से मौत हुई है। 6. परिजनों ने लिखित में शिकायत दी : पुलिस के समझाने पर परिजन माने और एक लिखित शिकायत दी। शिकायत में परिजनों ने मांग की है कि हनी सिंह के मामले में दर्ज एफआईआर में हत्या की धारा जोड़ी जाए। आरोपी युवकों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए। इसके अलावा थाने में बदतमीजी करने वाले युवकों पर कार्रवाई की जाए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment