हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आई है। लड़की के पिता की शिकायत पर बरवाला पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरवाला पुलिस को दी जानकारी में बताया कि रविवार के दिन वह मजदूरी के कार्य के लिए बाहर गया हुआ था और उसकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी। रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के चलते वह घर पर ही थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने अपनी बहन का नाम लेकर लड़की को अपने घर बुलाया। जब वह वहां पहुंची तो आरोपी ने अपनी बहन को किसी काम से दुकान भेज दिया और फिर अकेले में उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसे धमकी दी कि यदि इस बारे में किसी को बताया तो वह उसके परिवार को जान से मार देगा। किसी तरह साहस जुटाकर लड़की वहां से भागी और घर पहुंचकर अपने पिता को फोन कर सारी जानकारी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिसार में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़:पड़ोसी युवक ने घर बुला कर किया दुराचार का प्रयास; बहन को बहाने से बाहर भेजा
0