हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र में एक फर्जी कंपनी में निवेश के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। गांव माजरा के मोजी लाल से कथित तौर पर 3.41 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपियों में आदमपुर तहसील के गांव कालीरावण के लीला कृष्ण, उनकी पत्नी शर्मिला और बरवाला के कुलदीप सिंह शामिल हैं। पत्नी चला रही कंपनी पीड़ित के अनुसार लीला कृष्ण ने उससे संपर्क कर बताया कि वह और उसकी पत्नी “एल-पे इन्फो सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी चला रहे हैं। आरोपी ने मोबाइल रिचार्ज पर डेढ़ प्रतिशत कमीशन और कंपनी में साझेदारी का लालच दिया। शुरू में मोजी लाल ने मना कर दिया, लेकिन आरोपी के लगातार समझाने पर 9 फरवरी 2023 को उन्होंने 3.25 लाख रुपए कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। हिस्सेदारी की बात पर गाली-गलौज इसके अलावा 14 हजार रुपए एक अन्य खाते में जमा कराए गए। पैसे लेने के बाद आरोपी ने संपर्क तोड़ लिया और नंबर भी ब्लॉक कर दिया। जब पीड़ित ने हिस्सेदारी की बात की, तो आरोपी ने गाली-गलौज की। पीड़ित ने पुलिस को बैंक स्टेटमेंट और अन्य दस्तावेज सौंपे। जांच में पता चला कि 3 लाख 41 हजार 251 रुपए की ठगी हुई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
हिसार में निवेश का झांसा देकर 3.41 लाख हड़पे:कंपनी में साझेदारी का दिया लालच, 3 लोगों पर केस
1