हरियाणा के हिसार में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने पटवारी मंगत राम को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी को पटवार भवन के नजदीक ऑटो मार्केट से पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि आरोपी हिसार के पूर्व मंत्री अनूप धनक का चाचा है। चौथा मील के रहने वाले रमेश की शिकायत पर आरोपी मंगतराम के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि दो माह पहले उसके पिता ने 7 कनाल जमीन उसके बच्चों के नाम और 7 कनाल जमीन उसके भाई के बच्चों के नाम करवाई थी। दो दिन पहले रखी थी रुपए की डिमांड
जमीन का इंतकाल राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए जब वह हल्का पटवारी मंगतराम से मिला तो उसने 12,000 रुपए रिश्वत की मांग की। इसके बाद 30 जुलाई को शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी दोबारा पटवारी से पटवार भवन में मिले। वहां आरोपी ने जमीन का इंतकाल दर्ज करने के लिए 10,000 रुपए नकद रिश्वत मांगी। जानकारी के अनुसार, आरोपी पटवारी रिटायरमेंट के बाद रिअप्वाइंटमेंट स्कीम के तहत दोबारा नौकरी पर आया था। फिलहाल राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है।
हिसार में पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार:इंतकाल दर्ज करने के लिए मांगे 10 हजार रुपए, आरोपी पूर्व मंत्री का चाचा
2