हिसार में पत्नी और सालों ने मिलकर किसान को पीटा:आधी रात को घर में घुसे; कैंची से किए वार, बेटा बचाकर लाया

by Carbonmedia
()

हिसार जिले में एक किसान को उसकी पत्नी और दो सालों ने मिलकर आधी रात को घर में घुसकर पीटा है। पीड़ित किसान को गंभीर चोटें आई हैं और उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत नारनौंद पुलिस से की है। गांव ढाणी ब्राह्मण निवासी 49 वर्षीय भाल सिंह ने नारनौंद थाना पुलिस को बताया कि वह खेती बाड़ी करता है। 2 अगस्त की रात करीब 1 बजे भिवानी जिले के गांव सागवान निवासी उसके साले बलजीत, विक्रम और उसकी पत्नी मुकेश उसके घर पहुंचे। उस समय भाल सिंह घर के मुख्य दरवाजे पर सो रहे थे। कमरे में ले जाकर लाठी-रॉड से पीटा आरोप है कि तीनों ने मिलकर उसे दबोच लिया और जबरन घर के पिछले कमरे में ले गए। वहां उसे फर्श पर गिराकर डंडों और लोहे की रॉड से मारा। पीड़ित के अनुसार, बलजीत ने बांस की लाठी से और विक्रम ने लोहे की रॉड से हमला किया। पत्नी मुकेश ने मुंह पर कपड़ा डालकर कैंची से सिर पर वार किया। तीनों ने पूरी रात पीड़ित की पिटाई की और दरवाजा बंद कर उसे घर में ही बंद कर दिया। हमले में उसके सिर, हाथ और पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं। सुबह जब उनका बेटा अमन जगा और उन्हें बचाकर बाहर लाया, तब शोर मचाया गया। शोर सुनकर भाल सिंह की भाभी राजबाला मौके पर पहुंचीं और उन्होंने यह सूचना उनके भाई ज्ञानी राम को दी। ज्ञानी राम हांसी से मौके पर पहुंचे और डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पीड़ित की शिकायत पर पत्नी-सालों पर FIR घायल भाल सिंह को पहले नागरिक अस्पताल हांसी ले जाया गया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे नागरिक अस्पताल हिसार रेफर किया गया। परिवारजन उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस बोली- पीड़ित के शरीर पर 12 चोटें मिली नारनौंद थाना के एएसआई अमन कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे। दो दिन डॉक्टरों ने घायल को बयान के लिए अयोग्य बताया। 4 अगस्त को पुलिस ने घायल के बयान दर्ज किए। मेडिकल रिपोर्ट में घायल को कुल 12 चोटें लगी पाई गईं, जो सभी ब्लंट हथियार से मारने की पुष्टि करती हैं। नारनौंद पुलिस ने भाल सिंह की पत्नी मुकेश, साले बलजीत और विक्रम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 333, 115(2), 351(3), 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment