हरियाणा के हिसार में पुलिस की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब एक और दलित युवक ने पुलिस की हिरासत में दम तोड़ दिया है। मृतक संजय कांटीवाल (48) मंगाली झारा गांव का रहने वाला था। संजय की पत्नी, बहन और बेटा भी है। रात को ही मंगाली चौकी पुलिस संजय को शराब के नशे में चौकी लेकर आई थी। बताया जा रहा है कि मृतक संजय शराब का आदि था और वह पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। इसकी शिकायत पत्नी ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस संजय को हिरासत में लेकर चली गई और थाने में ही हवालात में बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि सुबह जब पुलिसकर्मियों ने देखा तो संजय की मौत हो चुकी थी। वहीं संजय की बहन सुमन ने पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाया है। सुमन का कहना है कि पुलिस के कारण ही उसकी भाई की मौत हुई है। वहीं संजय की पत्नी सुमित्रा और बच्चों ने पिता की मौत पर चुप्पी साध ली है। वह डर के मारे कुछ नहीं बोल रहे। बता दें कि हिसार में पिछली 7 जुलाई को दलित युवक गणेश की डीजे विवाद में छत से गिरने से मौत हो गई थी। इस मामले में परिवार वालों ने पुलिस पर आरोप लगाए थे। इसके बाद सरकार के हस्तक्षेप से पुलिसकर्मियों पर हत्या व एससी-एसटी का केस दर्ज हुआ था।
हिसार में पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत:रात को ही मंगाली चौकी लाई थी पुलिस, एसपी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
3