हिसार जिले के नारनौंद थाना क्षेत्र में शराब तस्करी का एक मामला सामने आया है। पुलिस से बचकर भागते हुए तस्करों की गाड़ी पेड़ से टकरा गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो दो आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। कार से 120 बोतल देसी शराब बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार मिर्चपुर पुलिस चौकी की टीम को शनिवार को सूचना मिली कि राखी गढ़ी के दो व्यक्ति आई20 कार में अवैध शराब ले जा रहे हैं। पुलिस ने कोथ खुर्द रोड पर नाकाबंदी की। बाद में सूचना मिली कि संदिग्ध गाड़ी खेड़ी चौपटा की तरफ जा रही है। पुलिस ने पीछा किया तो मिर्चपुर पंचायत के स्वागत द्वार के पास कार एक पेड़ से टकरा गई। पुलिस ने की कार और शराब जब्त दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा, शीशे और खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। कार में कोई नहीं मिला, लेकिन तलाशी में 120 बोतल देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने कार और शराब को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी राखी गढ़ी निवासी अनिल और संदीप हैं, जो अवैध शराब का कारोबार करते हैं। दोनों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
हिसार में पेड़ से टकराई शराब तस्करों की कार :पुलिस से बचकर भाग रहे थे, 120 बोतल बरामद, दो आरोपी फरार
5