हरियाणा के सभी निजी स्कूल 16 जुलाई को बंद रहेंगे। यह निर्णय हिसार जिले के गांव बास बादशाहपुर में स्थित करतार मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल जगबीर पन्नू की निर्मम हत्या के विरोध में लिया गया है। यह जानकारी सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सेठी ने दी। उन्होंने बताया कि इस दिन प्रदेश के सभी जिलों में निजी स्कूल संचालक सुबह 10 बजे लघु सचिवालयों के सामने एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। घटना ने खड़ा किया सुरक्षा पर सवाल प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सेठी ने बताया कि प्रिंसिपल जगबीर पन्नू ने छात्रों को अनुशासन के प्रति समझाया, जिससे नाराज़ होकर कुछ छात्रों ने चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी। इस हृदयविदारक घटना से समूचे प्रदेश में निजी स्कूल संचालकों और शिक्षकों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। मुख्य मांगे और प्रस्तावित कार्रवाई नरेंद्र सेठी ने बताया कि प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर निम्न मांग की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन के तहत सीबीएसई और एचबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी निजी स्कूल 16 जुलाई को पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। 1. मृतक प्रिंसिपल जगबीर पन्नू के परिजनों को ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए। 2. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले। 3. स्कूलों में शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कानून बनाकर तुरंत लागू किए जाएं। 4. हत्या करने वाले छात्रों को कठोर से कठोर सजा मिले, चाहे वे नाबालिग ही क्यों न हों। उन्हें किसी प्रकार की रियायत न दी जाए। सभी स्कूल संचालकों से शामिल होने की अपील प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सेठी ने सभी निजी स्कूल संचालकों से अपील की है कि वे भारी संख्या में 16 जुलाई को सुबह 10 बजे हिसार लघु सचिवालय के सामने एकत्र हों और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में भाग लेकर एकजुटता दिखाएं।
हिसार में प्रिंसिपल की हत्या का विरोध:16 जुलाई को प्रदेश के सभी निजी स्कूल बंद; हत्यारोपियों को कठोर सजा की मांग
1