हिसार जिले में नारनौंद पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डाक विभाग में नौकरी हासिल करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। गांव कागसर निवासी विकास ने वर्ष 2021 में इलाहाबाद बोर्ड की फर्जी मार्कशीट के सहारे ग्रामीण डाक सेवक के पद पर नौकरी हासिल कर ली थी। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने जम्मू डाक विभाग में नौकरी के लिए आवेदन करते समय इलाहाबाद बोर्ड की फर्जी दसवीं कक्षा की मार्कशीट जमा कराई थी। प्रारंभ में तो सब सामान्य रहा, लेकिन जब विभाग ने नियमित प्रक्रिया के तहत दस्तावेजों की सत्यता की जांच करवाई, तो फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया। इलाहाबाद बोर्ड से सत्यापन में पता चला कि विकास द्वारा दी गई मार्कशीट में दर्ज नाम और रोल नंबर का कोई अभ्यर्थी मौजूद ही नहीं है। इसके बाद डाक विभाग ने नारनौंद थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन के निर्देश पर जांच शुरू हुई और सबूतों के आधार पर विकास को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने जानबूझकर सरकारी नौकरी पाने के लिए दस्तावेजों में हेराफेरी की थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने कहीं और भी फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल तो नहीं किया। इस मामले के सामने आने के बाद सरकारी विभागों में दस्तावेज जांच की प्रक्रिया और अधिक सख्त करने की मांग उठने लगी है।
हिसार में फर्जी डॉक्यूमेंट पर ली नौकरी, अरेस्ट:इलाहाबाद बोर्ड की 10वीं मार्कशीट दी थी; सत्यापन में खुला फर्जीवाड़ा
7