हिसार जिले के नारनौंद के गांव खांडा खेड़ी के बस स्टैंड स्थित एक फास्ट फूड की दुकान में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर करीब 20 हजार रुपए नकद व खाने-पीने का सामान चुरा लिया। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। नारनौंद थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे तोड़कर की वारदात दुकान मालिक गांव उगालन के अर्जुन ने बताया कि उसकी एस.पी. पिज्जा नाम से दुकान है। वह 18 अगस्त की रात करीब साढ़े 9 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था। अगले दिन सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो नकद राशि और सामान गायब था। इसके अलावा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चोरों ने तोड़ डाले थे। आशंका जताई जा रही है कि चोर दुकान में घुसते ही सबसे पहले सीसीटीवी को बंद करने और तोड़ने में जुट गए, ताकि उनकी पहचान न हो सके। नकदी व खाने-पीने का सामान ले उड़े चोरी हुए सामान में 20 हजार रुपए नकद के अलावा 6 ड्यू और 6 बर्गर पैक भी शामिल हैं। अर्जुन ने बताया कि दुकान का अधिकांश सामान बिखरा पड़ा था और साफ तौर पर दिख रहा था कि वारदात को पूरी तैयारी के साथ अंजाम दिया गया। पुलिस ने दर्ज किया मामला दुकान मालिक अर्जुन की शिकायत पर थाना नारनौंद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि चोरी की तफ्तीश आगे बढ़ाई जा रही है और आसपास के क्षेत्रों से सुराग जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि चोरी करने वाले अज्ञात व्यक्तियों की तलाश जारी है। वहीं दुकान मालिक अर्जुन ने पुलिस से मांग की है कि चोरी हुए सामान को बरामद किया जाए।
हिसार में फास्ट फूड दुकान से कैश चोरी:ताले तोड़कर अंदर घुसे चोर, खाने का सामान भी ले गए साथ
1