हिसार में बच्चों के विवाद को लेकर शुरू हुआ पारिवारिक झगड़ा हिंसक हो गया। नीलम (35) ने अपने जेठ ओमप्रकाश के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने ओमप्रकाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरवाला पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता नीलम ने बताया कि 7 जून को शाम 6 बजे उनकी बुआ सास बन्ती ने गली में आकर गाली-गलौज शुरू की। बन्ती का आरोप था कि नीलम के 3 साल के बेटे भीम ने उनकी पोती आरती के साथ मारपीट की और उसके कपड़े खींचे। इस बात पर दोनों के बीच तकरार हो गई, जिसके बाद बन्ती अपने घर चली गई। नीलम के अनुसार, रात 8-9 बजे बुआ सास का बेटा ओमप्रकाश उनके घर आया और बच्चों के विवाद को लेकर नीलम के साथ मारपीट की। नीलम के चिल्लाने पर ओमप्रकाश के भाई खुशीराम ने बीच-बचाव किया। उस समय नीलम का पति महेंद्र रिश्तेदारी में गया हुआ था। लौटने पर उसने नीलम को तुरंत सरकारी अस्पताल बरवाला में भर्ती करवाया, जहां नीलम की मेडिको-लीगल रिपोर्ट दर्ज की गई। ओमप्रकाश के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग
रिपोर्ट में चार चोट दर्ज की गईं, जिनके लिए नेत्र, सर्जन, ENT, और डेंटल विशेषज्ञों की राय लेने की सलाह दी गई है। नीलम ने बताया कि वह अब हिसार के सरकारी अस्पताल में आगे के टेस्ट करवाएगी। नीलम ने अपने बयान में बुआ सास बन्ती के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने की बात कही, लेकिन ओमप्रकाश के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। बयान में नीलम ने यह भी आरोप लगाया कि ओमप्रकाश ने उसे जान से मारने की धमकी दी। बयान उसके पति महेंद्र की मौजूदगी में दर्ज किया गया और SI अनूप सिंह ने इसकी पुष्टि की। बरवाला पुलिस ने नीलम के बयान और MLR के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 115, 333, और 351(3) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
हिसार में बच्चों के विवाद पर मारपीट:महिला ने जेठ पर लगाया पिटने का आरोप, बोली- घर आकर हमला किया
5