हिसार जिले के अग्रोहा में मंगलवार को बिजली निगम की ऑनलाइन तबादला नीति के खिलाफ कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन बिजली कर्मचारी नेता उमेश बूरा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें क्षेत्र के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और सरकार के फैसले पर नाराजगी जताई। ऑनलाइन तबादला नीति अन्यायपूर्ण प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कहा कि बिजली निगम द्वारा ALM, JE, SA और तकनीकी कर्मचारियों के लिए शुरू की जा रही ऑनलाइन तबादला नीति अन्यायपूर्ण है और इससे कर्मचारियों में भारी असंतोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि यह नीति न केवल कर्मचारियों के हितों के खिलाफ है, बल्कि इससे पारदर्शिता की बजाय पक्षपात और अव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। कर्मचारियों के मनोबल को तोड़ने वाला कदम कर्मचारी नेता उमेश बूरा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार का यह कदम कर्मचारियों के मनोबल को तोड़ने वाला है और इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा के बिजली कर्मचारी इस नीति का विरोध कर रहे हैं और एकजुट होकर इसे रद्द कराने की मांग कर रहे हैं। मांगे पूरी होने तक विरोध रहेगा जारी प्रदर्शनकारियों ने अग्रोहा में पुतला फूंक कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, उनका विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।
हिसार में बिजली कर्मियों ने प्रदर्शन कर फूंका पुतला:ऑनलाइन तबादला नीति का विरोध, बोले- पारदर्शिता की बजाय बढ़ेगा पक्षपात
1