हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र की युवती से रेप मामले में अखिल भारतीय बिश्नोई सभा के पूर्व प्रधान देवेंद्र बूड़िया को कोर्ट में पेश किया गया। जेएमआईसी आयुष की कोर्ट में पेशी के दौरान रिमांड को लेकर 15 से 20 मिनट तक बहस हुई। पुलिस ने पहले हयात होटल ले जाने के लिए रिमांड मांगा, इस पर कोर्ट ने मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जयपुर में मोबाइल बरामद करने के लिए रिमांड की मांग की। आरोपी को जयपुर लेकर जाएगी पुलिस कोर्ट ने पुलिस के अनुरोध पर 2 दिन का रिमांड दे दिया। आरोपी के वकील पीसी मित्तल ने बताया कि पुलिस देवेंद्र बूड़िया से मोबाइल फोन बरामद करना चाहती है। पुलिस अब आरोपी को जयपुर ले जाएगी और मोबाइल बरामद करने का प्रयास करेगी। पहले कोर्ट ने रिमांड देने से किया था इनकार पहले जेएमआईसी आयुष की कोर्ट ने रिमांड देने से मना कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने एडीजे सुनील जिंदल की कोर्ट में मोबाइल बरामद करने के लिए रिमांड की अपील लगाई थी। बहस के बाद कोर्ट ने रिमांड की अपील को मंजूर कर लिया था। पुलिस 30 जुलाई को आरोपी को फिर कोर्ट में पेश करेगी। चंडीगढ़ से नामी होटल में किया था रेप 24 जनवरी 2025 को आदमपुर थाने में दी शिकायत में एक युवती ने बताया था कि वह ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थी। वर्ष 2023 में उसके पिता उसे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया के पास आदमपुर ले गए। उन्होंने बूड़िया से बेटी को विदेश भेजने के लिए मदद मांगी। देवेंद्र बूड़िया पीड़िता को बहला-फुसलाकर चंडीगढ़ के एक नामी होटल में ले गया और वहां रेप किया। जयपुर स्थित एक फ्लैट में बुलाया पीड़िता की अश्लील वीडियो भी बनाई और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने और जेल भिजवाने की धमकी दी। जून 2024 में पीड़िता को सिविल लाइन, जयपुर स्थित एक फ्लैट में बुलाया और वहां भी बूड़िया ने उससे रेप किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को जोधपुर से पकड़ा था 29 जून को हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच ने देवेंद्र बूड़िया को जोधपुर से गिरफ्तार किया था। 30 जून को कोर्ट में पेश किया था। उस समय पुलिस ने देवेंद्र बूड़िया का रिमांड मांगने की चर्चा थी, लेकिन रिमांड नहीं मांगा। उस दिन पेशी से पहले ही देवेंद्र बूड़िया की तबीयत भी बिगड़ गई थी।
हिसार में बिश्नोई सभा के पूर्व प्रधान कोर्ट में पेश:देवेंद्र बूड़िया को 2 दिन के रिमांड पर लिया, युवती से रेप का मामला
1