हरियाणा के हिसार में देर रात बोलेरो और आई-20 कार आपस में टकरा गई। इस हादसे में 10 लोग बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि हादसे के समय आई-20 कार तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। इसी दौरान शहर के बाहर से आ रहे कबाड़ से भरी पिकअप के साथ कार टकरा गई। कार में सवार सभी 4 युवक मौके से फरार हो गए वहीं पिकअप में सवार 6 लोग बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि पिकअप सवार सिरसा के ऐलनाबाद से कबाड़ भरकर हिसार आ रहे थे। देर रात वह नेशनल हाईवे स्थित गुजराती ढाबे पर खाना खाने रुके थे और इसके बाद हिसार की ओर आ रहे थे। जैसे ही बोलेरो सवार सेक्टर 1-4 कम्युनिटी सेंटर के पास पहुंचे तो हिसार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार आई-20 कार ने उनको टक्कर मार दी और बिजली के पोल से जा टकराई। यह गाड़ी महम नंबर की बताई जा रही है। बोलेरो चालक ने हादसे के बाद डायल 112 पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। वहीं बोलेरो चालक व उसके साथी अब भी मौके पर मौजूद हैं। रोहतक के महम का है गाड़ी नंबर
पुलिस ने जांच में देखा की आई-20 कार का नंबर महम में रजिस्टर्ड है। पुलिस ने गाड़ी से सभी दस्तावेज निकाल लिए हैं। यह गाड़ी अभी 8 महीने पहले ही खरीदी गई है। पुलिस दस्तावेजों के आधार पर जांच में जुट गई है। बोलेरो चालक ने बताया कि कार सवार सभी युवक हादसे के समय नशे में थे। उन्होंने ड्रग्स और शराब का सेवन किया हुआ था। पुलिस जांच में भी गाड़ी में भरी हुई सिगरेट, शराब की बोतल और नमकीन के पैकेट बरामद हुए हैं। कार के सभी एयरबैग खुले हुए हैं। बोलेरो चालक ने बताया कि हादसे के समय कार की स्पीड करीब 100 किमी प्रति घंटे की रही होगी। वहीं डायल 112 ने यह केस एचटीएम थाने को सौंप दिया है। एचटीएम थाना पुलिस जांच के लिए युवकों को थाने बुला सकती है। पुलिस ने कार के कागजात निकलवा लिए हैं।
हिसार में बोलेरो और आई-20 कार टकराई:सेक्टर 1-4 कम्युनिटी सेंटर के पास हादसा, 10 लोग बाल-बाल बचे, कार सवार युवक फरार
4