भारत सरकार ने मनरेगा के तहत समतल भूमि पर कार्य करवाने पर रोक लगा दी है। इस संबंध में सभी ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को पत्र भेजकर तुरंत इन कार्यों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं। इस रोक के विरोध में आदमपुर खंड की सरपंच एसोसिएशन ने आदमपुर विधानसभा के पूर्व विधायक को पत्र सौंपकर मनरेगा में समतल भूमि के कार्य फिर से शुरू करवाने की मांग की है। आदमपुर एसोसिएशन के सरपंच प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि सरकार ने मनरेगा से सड़क, पार्क, स्कूल, श्मशान भूमि, खेल मैदान, कॉलेज, चौपाल और गांवों की फिरनी सहित अन्य समतल भूमि के सभी कार्यों पर रोक लगा दी है। अब मनरेगा के तहत केवल जोहड़ खुदाई और नहर पाटने का कार्य ही जारी है। सरपंच प्रधान ने चिंता जताई कि सभी प्रकार के कार्यों पर बंदिश लगने से मनरेगा मजदूरों पर संकट आ गया है। इससे मजदूर अपना भरण-पोषण नहीं कर पाएंगे। समतल भूमि के कार्य बंद होने से मनरेगा में 100 दिन का कार्य भी नहीं मिल पाएगा। सरपंचों ने पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई को पत्र सौंपकर मनरेगा में दोबारा से कार्य शुरू करवाने की मांग की है। इस अवसर पर चुली कलां, आदमपुर, असरवा, मोठसरा, दड़ौली, लाडवा, सदलपुर, किशनगढ़ सहित क्षेत्र के अन्य गांवों के सरपंच भी मौजूद थे।
हिसार में मनरेगा के समतल भूमि कार्यों पर रोक:सरपंचों ने पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई को लिखा पत्र, कार्य फिर शुरू करवाने की मांग
0