हिसार में एक महिला ने अपनी जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने गांव के ही दो व्यक्तियों राजेश और सम्पत पर कोर्ट के आदेशों की अवहेलना का भी आरोप लगाया है। गांव भैणी अमीरपुर की रहने वाली संतोष ने यह जानकारी दी है। मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। पीड़िता ने बताया कि पहले भी उन्होंने राजेश के खिलाफ हांसी न्यायालय में सिविल मुकदमा दायर किया था। न्यायालय ने निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए स्टेटस-को बनाए रखने का आदेश दिया था। इसके बावजूद 3 मई को दोनों आरोपियों ने उनकी जमीन पर जबरदस्ती मिट्टी डालनी शुरू कर दी। संतोष ने आगे बताया कि जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज की और धमकी दी। आरोपियों ने कहा कि वे जबरन कब्जा करके ही रहेंगे। पीड़िता ने इस संबंध में कई बार थाना नारनौंद और एसपी कार्यालय में शिकायत की। 16 जुलाई को एसपी कार्यालय हांसी ने मामले में जांच के आदेश दिए। थाना नारनौंद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 329(3), 79 और 3(5) के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिसार में महिला ने जमीन कब्जे का आरोप लगाया:बोली- दो लोगों ने जबरदस्ती मिट्टी डाली, कोर्ट के आदेश की अवहेलना की
1