हिसार में जिले के गांव हिंदवान में युवक की गर्दन काटकर हत्या करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मंगलवार सुबह इसको लेकर ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर बालसमंद-भादरा रोड जाम कर दिया। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रोड जाम में रोडवेज बस समेत अनेक वाहन फंसे रहे। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार हिन्दवान गांव में शनिवार को 30 वर्षीय युवक नवीन की गर्दन काट कर हत्या कर दी गई थी। तीन दिन बाद भी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने सुबह साढ़े 8 बजे बालसमंद भादरा मुख्य रोड जाम दिया। ग्रामीणों के साथ रोड जाम करने में महिलाएं भी शामिल हैं। ग्रामीणों की मांग है कि नवीन के हत्यारोपियों को गिरफ्तार करे अन्यथा ग्रामीण रोड को नहीं खोलेंगे। ग्रामीणों के विरोध और जाम के चलते बालसमंद-भादरा रोड पर वाहनों का आवागमन ठप है। ग्रामीण रोड पर नारेबाजी कर रहे हैं। ट्रैक्टर ट्राली भी रोड पर खड़ी की गई हैं। सुबह सुबह रोड जाम होने से रोडवेज की बसें और शहर में विभिन्न कार्यों के लिए आवागमन करने वाले आसपास के सभी ग्रामीण रोड जाम में फंसे हैं। जानें क्या था पूरा मामला, जिसमें ग्रामीण भड़के
हिंदवान गांव में गंदे पानी की निकासी के लिए बनी नाली को लेकर दो परिवारों में आपस में विवाद शुरू हुआ। शनिवार को विवाद देखते ही देखते बढ़ गया और एक दूसरे पर ईंटें बरसानी शुरू कर दी। इसी बीच 33 वर्षीय युवक नवीन की गर्दन तलवार से काट दी गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि कृष्ण ने 15- 20 युवकों संग मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया हुआ है। फार्मेसी की पढ़ाई करता था नवीन
परिजनों ने बताया कि मृतक युवक नवीन बीटेक पास है। युवक पढ़ाई में काफी होशियार था। पूरा पूरा दिन घर पर रहकर पढ़ाई करता था। नवीन बीटेक करके अभी फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा था।
हिसार में युवक की हत्या पर भड़के ग्रामीण:आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, बालसमंद- भादरा रोड जाम, नाली विवाद में काटी गर्दन
15