हिसार में आज दिनदहाड़े चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बरवाला कस्बे के अग्रोहा रोड पर स्थित ‘श्री बाबा वजीरनाथ खल व बिनोला भंडार’ से एक युवक ने दुकान मालिक की गैरमौजूद होने का फायदा उठाकर ₹2.70 लाख कैश चोरी कर लिया। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। दुकान के मालिक जयप्रकाश ने बताया कि रोजमर्रा की तरह शुक्रवार को वह अपनी दुकान पर मौजूद थे। काम के सिलसिले में वह कुछ समय के लिए दुकान के पिछले हिस्से में चले गए थे। इस दौरान दुकान का मुख्य दरवाजा खुला था और गल्ले में ₹2,70,000 की नगदी रखी हुई थी। लेकिन गलती वश उन्होंने गल्ले की चाबी अंदर ही छोड़ दी थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला
कुछ समय बाद जब वे वापस लौटे, तो देखा कि दुकान के गल्ला खुला पड़ा है और उसमें रखी पूरी रकम गायब है। शक होने पर उन्होंने तुरंत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, जिसमें एक युवक पानी पीने के बहाने दुकान में घुसता दिखाई दिया। मौका पाकर वह युवक गल्ला खोलता है और उसमें रखी पूरी नगदी जेब में डालकर मौके से फरार हो जाता है। दुकानदार ने आसपास के क्षेत्र में युवक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। इसके बाद उन्होंने तुरंत बरवाला पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। जयप्रकाश ने अज्ञात युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और जल्द से जल्द आरोपी को पकड़कर नगदी बरामद करने की मांग की है।
हिसार में युवक ने गल्ले से निकाले 2.70 लाख रुपए:दुकानदार सामान रखने गया था, सीसीटीवी से पता चला, VIDEO
4